मुंबई: आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन मैदान पर 1.30 बजे टॉस के लिए आएंगे. वानखेड़े की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच फैंस को देखने के लिए मिलते हैं. ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए टॉस जीतना काफी ज्यादा अहम हो जाएगा.
सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की तैयारी
इस बड़ी जंग से पहले रोहित शर्मा की टीम ने अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया आज सेमीफाइनल के लिए अभ्यास करने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान 2 नेट्स में टीम इंडिया के बल्लेबाज बैटिंग करते हुए नजर आए तो वहीं गेंदबाज बॉलिंग करते हुए देखे गए. इस अभ्यास सेशन में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत रविंद्र जडेजा ने भी जमकर बल्लेबाजी की है. इस दौरान मोहम्मद सिराज, शमी और बुमराह गेंदबाजी करते हुए नजर आए. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग और कैचिंग का भी अभ्यास किया.