दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले कसी कमर, रोहित और राहुल ने किया पिच का मुआयना - राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वानखेड़े स्टेडियम की उस पिच का मुआयना किया है जिस पर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. इस मैच से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों ने भी जमकर अभ्यास किया.

team India practice session
team India practice session

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:14 PM IST

मुंबई: आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन मैदान पर 1.30 बजे टॉस के लिए आएंगे. वानखेड़े की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच फैंस को देखने के लिए मिलते हैं. ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए टॉस जीतना काफी ज्यादा अहम हो जाएगा.

सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की तैयारी
इस बड़ी जंग से पहले रोहित शर्मा की टीम ने अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया आज सेमीफाइनल के लिए अभ्यास करने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान 2 नेट्स में टीम इंडिया के बल्लेबाज बैटिंग करते हुए नजर आए तो वहीं गेंदबाज बॉलिंग करते हुए देखे गए. इस अभ्यास सेशन में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत रविंद्र जडेजा ने भी जमकर बल्लेबाजी की है. इस दौरान मोहम्मद सिराज, शमी और बुमराह गेंदबाजी करते हुए नजर आए. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग और कैचिंग का भी अभ्यास किया.

रोहित और राहुल किया पिच का मुआयना
इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का मुआयना किया. कल जब कोच राहुल मैदान पर पहुंचे थे तब पिच कवर थी लेकिन अब रोहित और राहुल पिच को देख पाए. इस पिच के बाद दोनों आपस में बात करते हुए भी दिखे और आगे की तैयारी भी पुख्ता करते नजर आए. भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करने के बाद मस्ती करते हुए भी नजर आए.

इस विश्व कप में भारत की टीम को अभी तक एक भी हार नहीं मिली है. भारतीय खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन देखते हुए न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में अपने ही घर में मात देना टीम इंडिया के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला. टीम इंडिया लीग स्टेज में धर्मशाला में न्यूजीलैंड को धूल चटा चुकी है. अब इस मैच को जीतकर भारत 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें :भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले सट्टा बाजार हुआ गर्म, जानिए किस टीम पर लगाया जा रहा है दांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details