मुंबई : आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की टीम ने लीग स्टेज में 9 में से 9 मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. वनडे विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया में 9 में से 9 मैच पहली बार जीत है. लीग स्टेज का सफर 9 मैच जीतकर टीम इंडिया ने 18 अंकों पर समाप्त किया है. अब टीम सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए बेंगलुरु से मुंबई रवाना हो चुकी है.
कब और कहा होगा सेमीफाइनल
भारतीय टीम ने 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदलैंड को 160 रनों से हराया है. अब टीम बेंगलुरु से आज उड़ान भरकर मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है. टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे से आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने वाली है. इस मैच के लिए टीम इंडिया के पास सिर्फ 2 दिन का समय बचा हुआ है. टीम बुधवार को केन विलियमसन की मजबूत टीम के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी.