दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023 की सभी टीमों के प्रदर्शन पर डालिए एक नजर, जनिए 6 टीमों का कैसे खत्म हुआ सफर - Afghanistan Cricket Team

आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल किन टीमों के बीच होने वाला है. ये अब क्लियर हो चकुा है. जहां एक और 4 टीमों नॉकआउट मैचों के लिए आगे बढ़ गईं हैं तो वहीं 6 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. तो आइए इन टीमों के सफर पर एक नजर डालते हैं.

World Cup 2023
विश्व कप 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का लीग स्टेज अब लगभग खत्म हो चुका है. भारत और नीदरलैंड के बीच आज लीग स्टेज का अंतिम मैच खेला जाना है. इसके साथ ही विश्व कप से 6 टीमों की विदाई हो गई है जबकि 4 टीमें आगे बढ़ गई हैं. जिनके बीच विश्व कप 2023 के 2 सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. इन दोनों मैचों को जीतने वाली 2 टीमें विश्व कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा.

किन 4 टीमों ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री
भारतीय टीम सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम बनी. टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर है. दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका बनी. वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. इस विश्व कप की तीसरी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया बनी जो अंक तालिका में नंबर तीन पर है. चौथी और आखिरी टीम जो सेमीफाइनल में पहुंची वो न्यूजीलैंड है. इस समय न्यूजीलैंड अंक तालिका में नंबर चार पर मौजूद है.

World Cup 2023

कौन-कौन सी टीम हुईं बाहर और कैसा रहा प्रदर्शन

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली अंतिम टीम पाकिस्तान बनी. उसे इंग्लैंड के हाथों हारकर विश्व कप 2023 से बाहर होना पड़ा. पाकिस्तान ने अपना अभियान अंक तालिका में 8 अंकों के साथ 5 नंबर पर खत्म किया.

मैच जीत हार अंक तालिका में स्थान
9 4 5 5

अफगानिस्तान की टीम ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत तक सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. पाकिस्तान का अभियान अंक तालिका में 8 अंकों के साथ नंबर 6 पर खत्म हुआ.

मैच जीत हार अंक तालिका में स्थान
9 4 5 6
World Cup 2023

इंग्लैंड की टीम सबसे खराब क्रिकेट खेलने के बाद अंतिम कुछ मैच जीतकर विश्व कप 2023 से खुशनुमा विदाई ले पाई. इंग्लैंड ने अंक तालिका में तीन मैचों जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ नंबर 7 पर अपना अभियान खत्म किया.

मैच जीत हार अंक तालिका में स्थान
9 3 6 7

बांग्लादेश की टीम पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई. उसने अंक तालिका में 4 अंकों के साथ अपना अभियान नंबर 8 पर खत्म किया है.

मैच जीत हार अंक तालिका में स्थान
9 2 7 8

श्रीलंका को भी केवल 2 जीत मिलीं, जिसके चलते वो 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 9 नंबर की टीम रही.

मैच जीत हार अंक तालिका में स्थान
9 2 7 9

इस लिस्ट में सबसे नीचे नीदरलैंड की टीम है उसे भी 2 मैचों में अब तक जीत मिली है. अभी उसका एक मैच भारत के साथ बाकी है. 4 अंकों के साथ अंक तालिका में इस वक्त नीदरलैंड नंबर 10 पर मौजूद है. अगर भारत नीदरलैंड को आज हरा देता है तो नीदरलैंड की स्थिति इसी तरह रहेगी.

मैच जीत हार अंक तालिका में स्थान
8 2 6 10
ये खबर भी पढ़ें :रोहित और विराट समेत सभी क्रिकेटर्स ने परिवार संग धूमधाम से मनाई दिवाली, ईशान ने गिल से की जमकर मस्ती, देखें वीडियो
Last Updated : Nov 12, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details