हैदराबाद : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फैंस काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं और 5 अक्टूबर से उनका ये इंतेजार खत्म होने वाला है. भारतीय सरजमीं पर विश्व कप ट्रॉफी उठाने के लिए 10 टीमों के बीच घमासान होने वाला है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में 5 बार की विश्व विजाता ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है. इस टीम के पास ट्रॉफी अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है. ये टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सब में अव्वल है. तो आइए इस वर्ल्ड कप से पहले हम ऑस्ट्रेलिया की ताकत और कमजोरी के साथ-साथ टीम से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं .
ताकत
मजबूत गेंदबाजी आक्रमण :ऑस्ट्रेलिया की टीम का मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है. इस टीम के पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के रूप में विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धूल चटा सकते हैं. कमिंस, स्टार्क और हेज़लवुड की तिकड़ी इस विश्व कप के सबसे घातक गेंदबाजी आक्रमण में से एक है. इसके अलावा लेग स्पिनर एडम ज़म्पा भी भारतीय पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
मिशेल स्टार्क ने जनवरी 2023 के बाद से भारत में खेल गए 4 वनडे मैचों में 24.66 की औसत के साथ 9 विकेट अपने नाम किए हैं. हेज़लवुड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 वनडे मैचों में 26.4 की औसत और 4.70 की बेहतरीन इकॉनमी से 116 विकेट हासिल किए हैं. कप्तान कमिंस भी पीछे नहीं हैं और उन्होंने 77 वनडे मैचों में 28 की औसत और 5.23 की शानदार इकॉनमी के साथ 126 विकेट चटकाए हैं. एडम जम्पा भारतीय पिचों पर 16 वनडे मैचों में 30.77 की औसत से 27 विकेट हासिल कर चुके हैं.
आक्रमक बल्लेबाजी लाइनअप :ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत गेंदबाजी के साथ-साथ आक्रमक बल्लेबाजी लाइनअप भी है. टीम में डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे पावर हिटर बल्लेबाज भी शामिल हैं. इसके साथ ही स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुस्चगने मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हैं. इस साल मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 51.55 की औसत और 93.17 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 2 अर्धशत की मदद के साथ 464 रन बनाए हैं.
लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मार्श ने 10 मैचों में 121.57 की स्ट्राइक रेट और 46.33 की औसत के साथ 4 अर्धशतकों की मदद से 417 रन बनाए हैं. डेविड वार्नर वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस साल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों में 3 अर्धशतक लगाए हैं. तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 शतक की मदद से 390 रन बनाए हैं.
कमजोरी
चोट और मैच टाइम : इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ी की चोट और उनको पर्याप्त मैच टाइम ना मिलना टीम के लिए बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है. पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड समेत टीम के कुछ अहम खिलाड़ी चोट के चलते वनडे टीम से बाहर थे. इन खिलाड़ियों ने विश्व कप के लिए टीम में वापसी तो की है लेकिन इनकी मैच फिटनेस पर एक बड़ा सवाल हैं. इन खिलाड़ियों को विश्व कप जैसे बड़े मंच पर उतरने से पहले पर्याप्त मैच टाइम नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 2, ग्लेन मैक्सवेल ने 1, स्टीव स्मिथ ने 6 और मिशेल स्टार्क ने 4 मैच खेले हैं. इन खिलाड़ियों का विश्व कप 2023 से पहले पर्याप्त मैच ना खेलना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.