नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में खेल जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. नीदरलैंड टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 38 रनों से धूल चटा दी थी. नीदरलैंड की टीम भारत की टर्निंग पिचों पर कैसे शानदार बल्लेबाजी कर पा रही है. ये भी एक राज की बात हैं क्योंकि विदेशी टीमें भारत की पिचों पर टर्न और स्पिन होती हुई गेंदों के सामने नहीं टिक पाती है. ऐसे में नीदरलैंड का स्पिन गेंदबाजी के सामने शानदार प्रदर्शन कई सवाल उठाता है. तो आज हम आपको इसका ही जवाब देने वाले हैं.
दरअसल नीदरलैंड की टीम ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को नेट प्रैक्टिस के लिए रखा है. उनके बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने टर्न होती गेंदों पर जमकर अभ्यासा कर रहे हैं. इसका फायदा उन्हें मैच में मिल रहा है. ऐसे ही एक 29 साल के गेंदबाज नीदरलैंड की टीम को नेट्स पर गेंदबजी करते हैं. इनका नाम लोकेश कुमार है. ये पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हुआ करते थे. लेकिन फिर इन्होंने स्पिन गेंदबाजी करना शुरु कर दिया. इन्होंने नीदरलैंड के लिए नेट बॉलर बनने के लिए एक ऑडिशन वीडियो भेजा था. इसके जरिए इनका 20,000 खिलाड़ियों में से चयन हुआ.