दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: लिटिल मास्टर ने किंग कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किस दिन विराट लगाएंगे शतकों का अर्धशतक - सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी काफी ज्यादा खुश है. ऐसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 49वें शतक के बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

Virat Kohli
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर अक्सर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. गावस्कर ने बताया है कि विराट कोहली अपना अगला यानी 49 वां शतक अब लगाएंगे और वनडे क्रिकेट में अपने शतकों का अर्धशतक कब पूरा करेंगे.

कोलकाता में आएगा विराट का 50वां शतक - गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, 'विराट कोहली अपना 50वां वनडे शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन स्टेडियम में लगाएंगे. वह अपने जन्मदिन पर ऐसा करें, इससे बेहतर क्या हो सकता है. मुझे ऐसा होता दिखाई दे रहा है. जब आप वहां शतक लगाओगे तो आपको वहां स्टैंडिंग ओवेशन मिलेगा. फैंस चीयर करेंगे. ये हर खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होता है'.

सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी
गावस्कर की माने तो वो अपने बयान के जरिए कहना चाह रहे हैं कि विराट कोहली 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत-इंग्लैंड मैच या फिर 2 नवंबर को श्रीलंका-भारत के बीच होने वाले मैच में अपना 49वां शतक लगाएंगे. और फिर इसके बाद 5 नंवबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले मैच में वो अपना 50 वां वनडे शतक लगाएंगे. गावस्कर क्रिकेट के बड़े जानकार हैं ऐसे में उनकी भविष्यवाणी कितनी सच होगी ये तो वक्त ही बताएगा.

बता दें कि विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. और गावस्कर चाहते हैं कि कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर खुद को शतक लगाकर तोहफ दें. इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लें.

विराट का बल्ला उगल रहा है आग
इस विश्व कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने 5 मैचों में 3 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 354 रन बनाए हैं. विराट कोहली अपने पिछले मैच में 95 रनों पर आउट हुए और अपना 49वां शतक बनाने से चूक गए. अब उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को अपना 49वां शतक बनाकर वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें :World Cup 2023: हिटमैन ने गगनचुंबी छक्के जड़ मचाई तबाही, जानिए किस ईयर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
Last Updated : Oct 26, 2023, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details