ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने किया कमाल, मात्र 4 रन बनाकर ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम - स्टीव स्मिथ ने बनाए विश्व कप में एक हजार रन
आईसीसी विश्व कप 2023 में आए दिन खिलाड़ी नए-नए रिकॉर्ड बना रहे है. अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब वो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और एडम गिलकिस्ट के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
अहमदाबाद : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 36वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पैट कमिंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.
स्मिथ ने वनडे विश्व कप में 1000 रन किए अनपे नाम स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन बनाते ही वनडे विश्व कप इतिहास में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. अब वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में 1 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 27 पारियों में 9 अर्धशतक और 1 शतक के साथ अपने 1 हजार रन पूरे किए हैं. इस दौरान उनका औसत 47.67 का रहा है.
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिग, डेविड वॉर्नर, एडम गिलक्रिस्ट 1 हजार रन बना चुके हैं. अब इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक वनडे विश्व कप के इतिहास में इन 4 बल्लेबाजों ने 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे विश्व कप में 1 हजार रन बनाने वाले बैटर
रिकी पोंटिंग: रन 1743
डेविड वॉर्नर: रन - 1420
एडम गिलक्रिस्ट: रन - 1085
स्टीव स्मिथ: रन - 1038
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों के साथ 44 रनों की पारी खेली. स्मिथ दुर्भाग्यशाली रहे और अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 41 ओवर में 6 विकेट खोकर 225 रन बनाए लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक सबसे ज्यादा 71 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा जबकि इंग्लैंड की सेमीफाइनल की रेस से बहुत पहले ही बाहर हो चुकी है.