नई दिल्ली : श्रीलंका क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 में किसी भी टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है. श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाकर साबित कर दिया था कि वो एशिया की मजबूत टीमों में से एक है, ऐसे में उसे हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है. श्रीलंका ने विश्व कप 2023 के क्वालीफायर्स में टॉप पर रहकर भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में जगह बनाई है. अब श्रीलंका 8 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाली है. आज हम आपको श्रीलंका की ताकत और कमजोरी के साथ-साथ टीम से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं.
ताकत
श्रीलंका की टीम की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी और टीम में शानदार ऑलराउंडर का होना है. टीम में महेश तीक्षणा और डुनिथ वेलालागे जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा का टीम में ना होना चिंता का विषय है. इसके अलावा टीम में धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दासुन शनाका जैसे शानदार ऑलराउंडर्स भी हैं. महेश तीक्षणा ने अब तक 27 वनडे मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं. तो वहीं, डुनिथ वेलालागे ने अब तक 15 मैचों 19 विकेट अपने नाम किए हैं और इसके अलवा वेलालागे बल्ले से भी टीम के लिए अहम मौकों पर रन बना चुके हैं उन्होंने एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की थी.
धनंजय डी सिल्वा टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में शमिल हैं. उन्होंने अब तक 82 वनडे मैचों में 10 शतकों के साथ 26.53 की औसत से 1725 रन बनाए हैं. तो वहीं, अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी 44 शिकार किए हैं. टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दासुन शनाका ने अब तक 67 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 22. 29 की औसत के साथ 1024 रन बनाए हैं. इसके अलावा शानका ने 27 विकेट भी अपने नाम किए हैं.