दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते बांग्लादेश के बाद अब श्रीलंका ने भी रद्द किया अपना अभ्यास सत्र - BAN vs SL

आईसीसी विश्व कप 2023 का 38वां मैच 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला है. ऐसे में अब श्रीलंका ने वायु प्रदूषण के कारण शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम होने वाले अपने अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया है. इससे पहले बांग्लादेश भी अपना अभ्यास सत्र रद्द कर चुकी है.

Sri Lanka CRICKET TEAM
श्रीलंका क्रिकेट टीम

By IANS

Published : Nov 4, 2023, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका ने वायु प्रदूषण के कारण शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है. यह बांग्लादेश द्वारा इसी कारण से शुक्रवार शाम को अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के ठीक एक दिन बाद आया है. 1996 के चैंपियन श्रीलंका को सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ पुरुष एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले की तैयारी के लिए शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करना था. लेकिन धुएँ के धुंधलेपन, एक्यूआई का स्तर 400 के पार जाने और हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के कारण, उन्होंने अपना अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया.

Sri Lanka

श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ियों को नई दिल्ली की प्रदूषित हवा में क्रिकेट खेलने का अनुभव पहले ही हो चुका है, जब उन्होंने दिसंबर 2017 में इस स्थान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. उस समय पांच खिलाड़ियों को मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते देखा गया था, जिनमें से कई को श्वसन संबंधी समस्याओं और ड्रेसिंग रूम में उल्टी के लिए चिकित्सा देखभाल प्राप्त हुई थी. बांग्लादेश का भी शनिवार शाम 6-9 बजे तक अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र भी है.

बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने शुक्रवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, 'हमारे पास दो और प्रशिक्षण दिन हैं. हममें से कुछ को खांसी हो गई है, इसलिए यह जोखिम कारक है. हम बीमार नहीं होना चाहते हैं. हमें नहीं पता कि चीजें बेहतर होंगी या नहीं, लेकिन हमारे पास कल प्रशिक्षण है. हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी 6 नवंबर को होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए फिट रहे'.

पुरुषों के एकदिवसीय विश्व कप के इस सप्ताह में नई दिल्ली और मुंबई में धुंध और वायु प्रदूषण एक बड़ा चर्चा का विषय बन गया है. बीसीसीआई ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण मुंबई और दिल्ली में शेष मैचों के लिए कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के मुकाबले से पहले इस पर चिंता व्यक्त की है.

ये खबर भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने किया कमाल, मात्र 4 रन बनाकर ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details