नई दिल्ली: श्रीलंका ने वायु प्रदूषण के कारण शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है. यह बांग्लादेश द्वारा इसी कारण से शुक्रवार शाम को अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के ठीक एक दिन बाद आया है. 1996 के चैंपियन श्रीलंका को सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ पुरुष एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले की तैयारी के लिए शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करना था. लेकिन धुएँ के धुंधलेपन, एक्यूआई का स्तर 400 के पार जाने और हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के कारण, उन्होंने अपना अभ्यास सत्र रद्द करने का फैसला किया.
श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ियों को नई दिल्ली की प्रदूषित हवा में क्रिकेट खेलने का अनुभव पहले ही हो चुका है, जब उन्होंने दिसंबर 2017 में इस स्थान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. उस समय पांच खिलाड़ियों को मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते देखा गया था, जिनमें से कई को श्वसन संबंधी समस्याओं और ड्रेसिंग रूम में उल्टी के लिए चिकित्सा देखभाल प्राप्त हुई थी. बांग्लादेश का भी शनिवार शाम 6-9 बजे तक अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र भी है.