दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 SA vs ENG Highlights: इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों मिली शर्मनाक हार, जानिए किन खिलाड़ियों ने मैच में किया कमाल - Heinrich Klaasen

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई में हुई जंग एकतरफा रही. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 299 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी है. आईसीसी विश्व कप 2023 में ये साउथ अफ्रीका का चौथा मैच था जिसे उन्होंने आराम से जीत लिया. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 9:18 PM IST

मुंबई :आईसीसी विश्व कप 2023 के 20वें मैच में साउथ अफ्रीका ने मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड को 229 रनों से हरा दिया है. इस विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ये दूसरी शर्मानाक हार है. इससे पहले अगानिस्तान के हाथों भी इंग्लैंड की टीम हार चुकी है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 22 ओवर में 170 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने अपने चौथे मैच में 229 रनों से जीत दर्ज कर ली.

साउथ अफ्रीका की पारी - 399/7
इस मैच में साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और क्विंटन डी कॉक 2 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं. रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 85 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वैन डेर डुसे ने 61 गेंदों में 8 चौकों के साथ 60 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम 44 गेंदों में 4 चौकों के साथ 42 रन बनाए.

इन दोनों के अलावा हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 399 तक पहुंचाया. हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों की आतिशी पारी खेली. तो वहीं तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने भी कमाल की पारी खेली और 42 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों के साथ 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने 3 और आदिल राशिद व गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैंड की पारी - 170/10
इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पारी की शुरूआत की. 400 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे ठहर नहीं पाई और एक के बाद एक सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 10 रन, डेविड मलान ने 6 रन, जो रूट ने 2 रन, बेन स्टोक्स ने 5 रन, हैरी ब्रूक ने 17 रन, जोस बटलर ने 15 रन, डेविड विली ने 12 रन और आदिल राशिद ने 10 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन गस एटकिंसन और मार्क वुड ने बनाए. एटकिंसन ने 21 गेंदों में 7 चौकों के साथ 35 और वुड ने 17 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों के साथ 34 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसन ने 2, गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3, केशव महाराज ने 1, कैगिसो रबाडा ने 1 और लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 IND vs NZ: कौन करेगा पांड्या को रिप्लेस, सूर्या और शमी समेत इन खिलाड़ियों में किसको मिलेगा धर्मशाला में चांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details