नई दिल्ली :आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतरीन खेल दिखा रही है. इस पूरे विश्व कप में अब तक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं गंवाया है. रोहित की टीम ने 8 मैच खेले हैं और सभी 8 मैचों में जीत दर्ज कर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर 1 पर अपना स्थान बनाए रखा है. अब टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ बेंगलुरु में अपना अंतिम मैच खेलने वाली है.
इस विश्व कप में रोहित शर्मा बतौर कप्तान उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने इससे पहले टीम को टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में भी शिखर पर पहुंचा है. लेकिन क्या आपको पात है कि रोहित एक समय पर टीम इंडिया की कप्तानी करना ही नहीं चाहते थे. एक वक्त ऐसा आया जब उनके पास कप्तानी ना करने का विकल्प भी नहीं था. उन्होंने हा नहीं बौला तो उन्हें जबरन कप्तान बना दिया जाता. हां ये बात बिल्कुल पूरी तरह सही है. इसके बारे में खुद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है.