दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा नहीं बनना चाहते थे कप्तान, फिर इस पूर्व क्रिकेटर की वजह से मिली उन्हें टीम की कमान - सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की बारे में कही बात

इंडियन क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है और आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करना नहीं चाहते थे. इस बात के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 3:37 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतरीन खेल दिखा रही है. इस पूरे विश्व कप में अब तक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं गंवाया है. रोहित की टीम ने 8 मैच खेले हैं और सभी 8 मैचों में जीत दर्ज कर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर 1 पर अपना स्थान बनाए रखा है. अब टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ बेंगलुरु में अपना अंतिम मैच खेलने वाली है.

इस विश्व कप में रोहित शर्मा बतौर कप्तान उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने इससे पहले टीम को टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में भी शिखर पर पहुंचा है. लेकिन क्या आपको पात है कि रोहित एक समय पर टीम इंडिया की कप्तानी करना ही नहीं चाहते थे. एक वक्त ऐसा आया जब उनके पास कप्तानी ना करने का विकल्प भी नहीं था. उन्होंने हा नहीं बौला तो उन्हें जबरन कप्तान बना दिया जाता. हां ये बात बिल्कुल पूरी तरह सही है. इसके बारे में खुद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है.

सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए के कहा कि, 'रोहित शर्मा कप्तानी नहीं चाहते हैं. एक समय ऐसा आ गया था जब मैंने कहा था कि आपको हां कहना ही होगा. नहीं तो मैं आपके नाम की घोषणा कर दूंगा. मुझे खुशी है कि उन्होंने कप्तानी संभाली है और वो नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. वो टीम इंडिया का आगे आकर नेतृत्व कर रहे हैं. जो बहुत अच्छी बात है'.

रोहित शर्मा ने बतौर इंडियन कप्तान अब तक सभी फॉर्मेट मिलाकर 102 इंटरनेशनल मैच खेले है. इसमें से उन्होंने 76 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. वो भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले अव्वल कप्तान हैं.

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा की कप्तानी में टॉप पर टीम इंडिया, जानिए कौन सा खिलाड़ी किस फॉर्मेट में है नंबर 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details