अहमदाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का बहुप्रतिक्षित मैच खेला जाएगा. सिर्फ भारत-पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है और कड़े अभ्यास में जुटी हुई हैं. मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल उठेंगे. यह अपडेट शुभमन गिल के खेलने को लेकर है.
गिल ने नेट्स में बल्लेबाजी की शुरू
अपनी बिमारी के कारण विश्व कप 2023 में अभी तक नहीं खेलने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज स्वस्थ हो गए हैं और उन्होंने अहमदाबाद में नेट्स में बल्लेबाजी करनी भी शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए भारत के अभी तक के दो मैचों में गिल डेंगू के कारण बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया था. लेकिन अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गिल खेल सकते हैं. अपने फेवरेट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ कमाल दिखाने के लिए गिल ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है.