दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 2000 रन, जानिए किस फॉर्मेट में जमकर चला बल्ला - शुभमन गिल

आईसीसी विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं.

Shubman Gill
शुभमन गिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 4:23 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए. शुभमन गिल ने आते ही हाथ खोले और मैदान के चारों ओर रन बनाना शुरु कर दिया. इस मैच में गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

गिल ने 2023 में पूरे किए 2000 रन
शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर में भारत की ओर से खेलते हुए साल 2023 में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. गिल का प्रदर्शन इस साल टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट में बेहतरीन रहा है. गिल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 230 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वाइट बॉल क्रिकेट में गिल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. गिल के नाम वनडे क्रिकेट में 1500 रन और टी20 क्रिकेट में 304 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल इस तरह से साल 2023 में 2034 रन बना चुके हैं. गिल ने टी20 क्रिकेट में 1 शतक और 1 अर्धशतक बनाया है. तो वहीं वनडे क्रिकेट में 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने इस साल एक दोहरा शतक भी लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में गिल के नाम सिर्फ 1 शतक दर्ज हैं.

गिल ने ठोका तूफानी अर्धशतक
इस मैच में शुभमन गिल ने 32 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेली. गिल की पारी का अंत पॉल वैन मीकेरेन की बॉल पर तेजा निदामानुरु ने बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ कर किया. ये गिल का विश्व कप 2023 में तीसरा अर्धशतक था जबकि उनके वनडे करियर का 12 अर्धशतक था. इस मैच में टीम इंडिया अब तक 33 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित और विराट समेत सभी क्रिकेटर्स ने परिवार संग धूमधाम से मनाई दिवाली, ईशान ने गिल से की जमकर मस्ती, देखें वीडियो
Last Updated : Nov 12, 2023, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details