बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए. शुभमन गिल ने आते ही हाथ खोले और मैदान के चारों ओर रन बनाना शुरु कर दिया. इस मैच में गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
गिल ने 2023 में पूरे किए 2000 रन
शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर में भारत की ओर से खेलते हुए साल 2023 में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. गिल का प्रदर्शन इस साल टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट में बेहतरीन रहा है. गिल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 230 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वाइट बॉल क्रिकेट में गिल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. गिल के नाम वनडे क्रिकेट में 1500 रन और टी20 क्रिकेट में 304 रन बनाए हैं.