दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 SA vs PAK: मजबूत साउथ अफ्रीका की कमजोर पाकिस्तान से चेन्नई में होगी टक्कर, जानें कौन मारेगा बाजी - पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच प्रीव्यू

आईसीसी विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है. अब उसके सामने शुक्रवार को चेन्नई में कमजोर पाकिस्तान की टीम होने वाली है. इस मैच में अपनी मजबूत बल्लेबाजी और धरधार गेंदबाजी के साथ साउथ अफ्रीका पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगी.

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
SA vs PAK

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 1:23 PM IST

चेन्नई (तमिलनाडु): आईसीसी विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका का दबदवा नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीक इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अब विश्व कप 2023 के 26वें मैच में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम का सामना कमजोर पाकिस्तान से होने वाला है. ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका पाकिस्तान को हराने चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने अब तक विश्व कप 2023 में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है. उसे सिर्फ धर्मशाला में नीदरलैंड के हाथों हार मिली थी.

पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2023 में सिर्फ 2 मैच जीत पाई. इसके साथ ही उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वो 4 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी और टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का शानदार फॉर्म है. वो अक तक बल्ले से आगे उगलते हुए तीन शतक लगा चुके हैं. ऐसे में अगर डी कॉक पाकिस्तान के खिलाफ चलते हैं तो वो किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.

साउथ अफ्रीका पेश करेगी मजबूत चुनौती
साउथ अफ्रीका की टीम अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में खेल रही है. इस दौरान रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम और आक्रामक हेनरिक क्लासेन टीम के लिए दमदार भूमिका निभा रहे हैं. क्लासेन इस टूर्नामेंट में खूब छक्के-चौके लगा रहे हैं. वो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखा सकते हैं.

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं ऐसे में उन्हें रन बनाने की जरूरत होगी. वो शाहीन अफरीदी, शादाब खान समेत अन्य पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे रन बना सकते हैं. नीदरलैंड को छोड़ दें तो साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने अब तक बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. वो अब एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की कमान कासिगो रबाडा संभाल रहे हैं. चेपॉक की पिच पर स्पिनर केशव महाराज की भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. साउथ अफ्रीका शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर अंतिम 4 में पहुंचे की अपनी राह को आसान करना चाहेगी.

पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच
पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट किसी बुरे सपने की तरह रहा है. उसे सिर्फ हैदराबाद में नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. उसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली इस टीम को अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसे पहले भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार झेलनी पड़ी और फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसे पीट डाला. हद तो तब हो गई जब अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने भी उसे धो डाला.

पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका से होने वाला ये मैच करो या मरो वाला मैच है. इस मैच में हार से पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके कप्तान बाबर आजम का फॉर्म में ना होना है. बाबर इस विश्व कप में कोई भी दमदार पारी नहीं खेल पाए हैं. अब साउथ अफ्रीका के मजबूत गेंदबाजी अटैक के सामने रन बनाना बिल्कुल आसान नहीं होगा. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान खेल का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं.

बल्लेबाजी के अलावा पाकिस्तान के लिए उनकी गेंदबाजी भी चिंता का विषय बनी हुई है. पाकिस्तान के गेंदबाज अब तक विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. अब साउथ अफ्रीका के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण हो जाएगा. चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर स्पिनर शादाब खान का रोल काफी अहम रहने वाला है. चेपॉक में दर्शक इन दोनों टीमों के बीच एक दमदार मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. अब ये देखना है कि ये मैच एकतरफा होता है या इस मैच में रोमांच दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: लिटिल मास्टर ने किंग कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किस दिन विराट लगाएंगे शतकों का अर्धशतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details