नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. रोहित शर्मा की टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते शुक्रवार को श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में दमदार एंट्री मारी है. अब टीम इंडिया अपने अगले पड़ाव के लिए मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना होने वाली है. टीम इंडिया कुछ ही समय में कोलकाता पहुंच जाएगी.
वर्ल्ड कप अपना है ना...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. उनको देखने के लिए इस समय वहां कई फैंस मौजूद थे. फैंस रोहित को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाई देते हुए नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा से इस दौरान एक फैन ने पूछा, सर वर्ल्ड कप अपना है ना.. इसके बाद रोहित शर्मा ने फैन को जवाब दिया और कहा कि अभी टाइम है. इसके बाद रोहित शर्मा कोलकाता रवाना होने के लिए चले गए.