दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलकाता पहुंचने से पहले फैन ने हिटमैन से पूछा सवाल, 'वर्ल्ड कप अपना है' पर जनिए क्या था रोहित शर्मा का जवाब - विराट कोहली का 49वां शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने के लिए टीम इंडिया कोलकाता रवाना हो गई है. इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब कोलकाता के लिए निकल रहे थे तब एक फैन से उनसे मजेदार सवाल पूछा जिसका जवाब रोहित ने बखूबी दिया.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. रोहित शर्मा की टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीते शुक्रवार को श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में दमदार एंट्री मारी है. अब टीम इंडिया अपने अगले पड़ाव के लिए मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना होने वाली है. टीम इंडिया कुछ ही समय में कोलकाता पहुंच जाएगी.

वर्ल्ड कप अपना है ना...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. उनको देखने के लिए इस समय वहां कई फैंस मौजूद थे. फैंस रोहित को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाई देते हुए नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा से इस दौरान एक फैन ने पूछा, सर वर्ल्ड कप अपना है ना.. इसके बाद रोहित शर्मा ने फैन को जवाब दिया और कहा कि अभी टाइम है. इसके बाद रोहित शर्मा कोलकाता रवाना होने के लिए चले गए.

विराट के 49वें शतक का इंतजार
विराट कोहली का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली भी कोलकाता के लिए रवाना हो रहे हैं. अब से कुछ ही देर में टीम इंडिया मुंबई पहुंचने वाली है. विराट कोहली से कोलकाता में फैंस को एक बार फिर शतक बनाने की उम्मीद होगी. कोहली अगर अपने 49वां शतक लगा लेते हैं तो वो सचिन के वनडे क्रिकेट में लगाए गए 49 शतकों की बराबरी कर लेंगे.

भारतीय टीम ने अब तक विश्व कप 2023 में 7 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 जीत के साथ 14 अंक हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 के स्थान पर कब्जा किया हुआ है. अब टीम इंडिया का अगला मैच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होने वाला है. साउथ अफ्रीका इस विश्व कप की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और टीम इंडिया को उससे कड़ी चुनौती मिलने वाली है.

ये खबर भी पढ़ें :10 साल बाद नेपाल ने किया कमाल, यूएई को 8 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए किया क्वालिफाई
Last Updated : Nov 3, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details