दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: हिटमैन ने गगनचुंबी छक्के जड़ मचाई तबाही, जानिए किस ईयर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के - भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हिटमैन ने अपनी पावर हिटिंग से साबित कर दिया है कि वो छक्कों के बादशाह है. रोहित ने कई बार एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 11:23 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अनपे शानदार फॉर्म का जलवा आईसीसी विश्व कप 2023 में दिखा रहे हैं. रोहित शर्मा ने विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 62.20 की शानदार औसत के साथ 311 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के पास आने वाले मैच में इन रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका होगा. इस विश्व कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाजी बने हुए हैं. उन्होंने 5 मैचों में 17 छक्के लगाए हैं.

Rohit Sharma

हिटमैन है छक्कों के बादशाह
रोहित शर्मा को हिटमैन उनके मैदान पर आसानी से छक्के लगाने के कौशल के कारण ही कहा जाता है. जब-जब छक्के लगाने की बात आती है रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है. रोहित शर्मा अपने करियर में कई बार ऐसे-ऐसे कारनामे कर चुके हैं जिस पर यकीन करना आपके लिए आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा ने कई सालों तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तो आज हम आपको उनके इस कारनामे के बारे में ही बताने वाले हैं.

रोहित ने इन सालों में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में साल 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 65 छक्के लगाए थे. इसके अलावा रोहित शर्मा 2018 कैलेंडर ईयर में 74 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. रोहित यहीं नहीं रूके और साल 2019 में भी उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया वो फिर से 78 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. लगातार 3 कैलेंडर ईयर सबसे ज्यादा छ्कके लागने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने अपने नाम किया.

रोहित विश्व कप में छक्के जड़कर कर सकते हैं कमाल
अब वो 2023 विश्व कप में बल्ले से छक्कों की बरसात कर इस साल के भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. रोहित शर्मा 2023 कैलेंडर ईयर में अब तक 66 छक्के लगा चुके हैं. अब रोहित के पास मौका होगा कि वो अपने 78 छक्के के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ एक नया कीर्तिमान रच सकें. रोहित शर्मा 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ उतरने वाले हैं ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो ताबड़तोड़ छक्के लगाकर अपने छक्कों की संख्या को और आगे बढ़ा सकें.

  • रोहित शर्मा टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट मिलकर अब तक 568 लगा चुके हैं. रोहित ने टेस्ट में 77, वनडे में 309 और टी20 में 182 छक्के लगाए हैं.
ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: बड़ा झटका! हार्दिक पांड्या को हुआ लिगामेंट टियर, लगभग इतने हफ्तों के लिए हुए बाहर
Last Updated : Oct 26, 2023, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details