बैंगलुरु : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. टूर्नामेंट में अभी तक भारत अजेय है और उसने अपने सभी 8 लीग मैचों में जीत हासिल की है. सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच रविवार, 11 नवंबर को बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा. यह मैदान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को काफी रास आता है और यहां उनके नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं.
चिन्नास्वामी में खूब गरजता है हिटमैन का बल्ला
भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी धाकड़ ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर ही होगी. मैच भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां हिटमैन के रिकॉर्ड काफी शानदार हैं. रोहित ने इस मैदान में वनडे की 4 पारियों में 109.25 के औसत और 112.34 के स्ट्राइक रेट से कुल 437 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इन 4 पारियों में रोहित शर्मा का निजी स्कोर 44(48), 209(158), 65(55) और 119(128) रहा है.