दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा के फैंस हुए स्टार स्पोर्ट्स से खफा, जानिए क्यों कराया शेम ऑन स्टार स्पोर्ट्स ट्रेंड - विश्व कप 2023

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. अब रोहित के फैंस उनके शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार स्पोर्ट्स से खफा हो गए हैं.

Rohit Sharma fans
रोहित शर्मा फैंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 6:18 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा आईसीसी विश्व कप 2023 अब अपने अंत की ओर पहुंच चुका है. भारत और नीदरलैंड के बीच रविवार को होने वाला मैच अंतिम लीग मैच होगा. इसके बाद 2 सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच के बाद विश्व कप 2023 का अभियान विजेता मिलने के साथ थम जाएगा. इस विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रर्शन किया है.

टीम अब तक बिना कोई लीग मैच हारे टॉप पर बनी हुई हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम ने लगातार मैच जीते और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. इसके बावजूद रोहित शर्मा के फैंस अब खफा नजर आ रहे हैं. वो स्टार स्पोट्स पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.

स्टार स्पोर्ट पर रोहित के फैंस ने लगाए गंभीर आरोप
इस विश्व कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क कर रहा है. इस विश्व कप के मैचों का प्रसारण दुनिया भर में लाखों-करोड़ों लोग देख रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर अब फैंस के द्वारा गंभीर इल्जाम लगाए जा रहे हैं. अब फैंस जमकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेम ऑन स्टार स्पोर्ट्स ट्रेंड करा रहे हैं. दरअसल फैंस आरोप लगा रहे हैं कि इस विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार खेल दिखाय है लेकिन स्टार स्पोर्ट्स रोहित को साइडलाइन करके विराट कोहली को टीम की सफलता का सारा श्रेय दे रहे हैं.

शेम ऑन स्टार स्पोर्ट्स हो रहा है जमकर ट्रेंड
इस दौरान फैंस साल 2011 में के मुद्द को भी हाइलाइट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि जिस तरह 2011 विश्व कप में गौतम गंभीर का योगदान बेहतरीन रहा था लेकिन इसके बावजूद उन्हें साइडलाइन कर एमएस धोनी को सफलता का सारा श्रेय दिया गया था. वैसा ही अब रोहित शर्मा के साथ हो रहा है और कोहली को स्टार स्पोर्ट्स हीरो बना रहा है. इस पूरे मामले के बाद एक्स पर जमकर SHAME ON STAR SPORTS ट्रेंड हो रहा है.

आइए इस पूरे मामले पर देखते हैं फैंस क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

ये खबर भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन बनेगा कप्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details