World Cup 2023: हिटमैन आए दिन बना रहे हैं नए-नए रिकॉर्ड, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में रचेंगे ये बड़ा कीर्तिमान
आईसीसी विश्व कप 2023 में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपने नाम एक के बाद एक रिकॉर्ड दर्ज करते हुए जा रहे हैं. अब रोहित के पास 22 अक्टूबर को धर्मशाला में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. रोहित अब तक इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वो गुरुवार को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ 2 रन से अर्धशतक लगाने से चूक गए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. तो वहीं दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की मैराथन पारी खेली थी. रोहित इस विश्व कप में मैच दर मैच नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. अब रोहित के पास एक और बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. रोहित शर्मा 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच में वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित वनडे विश्व कप के इतिहास में रोहित शर्मा अब तक कुल 36 छक्के लगा चुके हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 और पाकिस्तान के खिलाफ 6 छक्के लगाए. जबिक बांग्लादेश के खिलाफ 2 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अब तक 4 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं. रोहित ऐसे ही छक्के लगाते रहे तो वो जल्दी ही साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
वनडे विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा छक्का क्रिस गेल ने लगाए हैं .वो नंबर एक पर 49 छक्के लगाकर मौजूद हैं. उनके बाद एबी डिविलियर्स 37 छक्कों के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अब रोहित 2 छक्के लगाते ही डिविलियर्स को मात देकर नंबर 2 पर आजाएंगे. जबिक 14 छक्के इस टूर्नामेंट में लगाते ही वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ वनडे विश्व कप के इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित ने बनाए हैं अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड
रोहित शर्मा अब तक वनडे विश्व कप के इतिहास में 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं. ऐसा करने वाले वो बारत के दूसरे खिलाड़ी है.
रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप के इतिहास में 20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 20 पारियों में 7 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 1195 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा वनडे विश्व कप इतिहास में रनों का पीछा करते 9 पारियों में 586 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा भारत की ओर से विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा दुनिया में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित 300 छक्के वनडे फॉर्मेट में लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.