नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में आज नीदरलैंड बनाम भारत के बीच ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला छक्का लगाया. तो उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर दर्ज कर लिया. रोहित शर्मा ने एक वर्ष में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया है. उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 59 छक्के जड डाले हैं.
इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के नाम था. उन्होंने साल 2016 में सबसे ज्यादा 58 छक्के लगाए थे. उसके बाद वर्ष 2019 में क्रिस गेल ने 56 छक्के लगाए थे लेकिन वह एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड नहीं तोड पाए थे. लेकिन विश्व कप 2023 के बीच रोहित ने अपने 59 छक्के पूरे कर एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है.