दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

1 साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड - एक साल में सबसे ज्यादा छक्के रोहिक के नाम

रोहित शर्मा ने इस साल कई रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े भी हैं. लेकिन उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोडकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

rohit sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 3:42 PM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में आज नीदरलैंड बनाम भारत के बीच ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला छक्का लगाया. तो उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड कर दर्ज कर लिया. रोहित शर्मा ने एक वर्ष में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया है. उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 59 छक्के जड डाले हैं.

इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के नाम था. उन्होंने साल 2016 में सबसे ज्यादा 58 छक्के लगाए थे. उसके बाद वर्ष 2019 में क्रिस गेल ने 56 छक्के लगाए थे लेकिन वह एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड नहीं तोड पाए थे. लेकिन विश्व कप 2023 के बीच रोहित ने अपने 59 छक्के पूरे कर एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है.

रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 वां अर्धशतक पूरा किया है. साथ में ही उनके वनडे क्रिकेट में अपना 55 अर्धशतक पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अब तक 503 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप के एक सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक लगाकर 131 रन की शानदार पारी खेली थी.

बता दें कि भारतीय टीम इस विश्व कप में अपने 8 में से आठ मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. 15 नवंबर को उसका मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. नॉकआउट जीतने वाली टीमें 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

यह भी पढ़ें : रोहित और विराट समेत सभी क्रिकेटर्स ने परिवार संग धूमधाम से मनाई दिवाली, ईशान ने गिल से की जमकर मस्ती, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details