मुंबई :भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़ें स्टेडिम में सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई और इतिहास रचते हुए दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए. रोहित अब वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तो वहीं वो विश्व के 5वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने विश्व कप इतिहास में 1500 से ऊपर रन बनाए हैं.
छक्के के बादशाह बने हिटमैन
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जबरदस्त छक्के लगाते हुए वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब वनडे विश्व कप में अब 51 छक्के हो गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रीज गेल को पीछे छोड़कर ये मुकाम अपने नाम किया है. विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में गेल के बाद साउथ अफ्रीक के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मौजूद हैं.