दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हिटमैन ने विश्व कप में रचा इतिहास, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ये 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम - भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित ने वनडे विश्व के इतिहास में वो कर दिखाया है जो कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 2 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 3:48 PM IST

मुंबई :भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़ें स्टेडिम में सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई और इतिहास रचते हुए दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए. रोहित अब वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. तो वहीं वो विश्व के 5वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने विश्व कप इतिहास में 1500 से ऊपर रन बनाए हैं.

छक्के के बादशाह बने हिटमैन
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जबरदस्त छक्के लगाते हुए वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब वनडे विश्व कप में अब 51 छक्के हो गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रीज गेल को पीछे छोड़कर ये मुकाम अपने नाम किया है. विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में गेल के बाद साउथ अफ्रीक के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मौजूद हैं.

विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बैटर

  1. रोहित शर्मा - 50
  2. क्रिस गेल - 49
  3. एबी डिविलियर्स - 37
  4. रिकी पोंटिंग - 31
  5. ब्रैंडन मैकुलम - 29

1500 रन बनाने वाले बने तीसरे भारतीय
इस मैच में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. वो वनडे विश्व कप में 1500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. वो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद विश्व कप में 1500 रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही विश्व क्रिकेट के वो पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं. जिन्होंने 1500 रन पूरे किए हैं.

वनडे विश्व कप इतिहास में 1500 रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. सचिन तेंदलुकर - 2278
  2. रिकी पोंटिंग - 1743
  3. विराट कोहली - 1624
  4. कुमार संगकारा - 1532
  5. रोहित शर्मा - 1528
ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 1st Semi-final : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Last Updated : Nov 15, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details