दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने की थी जी-जान से फील्डिंग, जनिए किसे मिला 'बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवॉर्ड'

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है. टीम के इस शानदार प्रदर्शन में फील्डर्स का भी बेहतरीन योगदान रहा है. टीम मैनेजमेंट अब अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड देता है. तो जानिए सेमीफाइनल में ये मेडल किसको मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हाकर 19 नवंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले खेलते हुए 397 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को हासिल करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर मोहम्मद शमी की 7 विकेटों के चलते ढेर हो गई थी.

इस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी तो गेंदबाजों ने बेहतरीन फील्डिंग की थी. लेकिन मैच में भारतीय फील्डर्स ने कमला की फील्डिंग की जिसकी बदौलत टीम ने काफी रन रोके और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कमाल के कैच पकड़ पवेलियन की रहा दिखाई.

जडेजा रहे मैच के बेस्ट फील्डर और कैचर
इस विश्व कप के शुरुआत से ही टीम मैनेजमेंट ने एक शानदार प्रथा चालू की है. इसके तहत मैच में सबसे बेहतरीन फील्डिंग करने वाले फील्डर को 'बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया जाता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच के लिए बेस्ट फील्डिर का अवॉर्ड रविंद्र जडेजा को मिला है.

रविंद्र जडेजा ने जीता अवॉर्ड
रविंद्र जडेजा अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं. वो मैदान पर अक्सर बेहतर डाइव लगाकर गेंद को रोकते हुए दिखाई देते हैं. तो वहीं जब उनके हाथों में कैच आए तो वो कभी भी नहीं छूटता है. इस मैच में भी जडेजा ने ग्राउंड फील्डिंग में कई महत्वपूर्ण रन रोके जिनसे कीवी टीम पर दबाव बना. इसके साथ ही जडेजा इस मैच में 3 बेहतरीन कैच पकड़े. उन्होंने ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन और डेरिल मिशेल के बहुत ही महत्वपूर्ण कैच पकड़े.

इस मैच में इस अवॉर्ड को पाने के लिए नॉमिनेशन में केएल राहुल, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा थे, जिसमें से रविंद्र जडेजा ने बाजी मारी और ये अवॉर्ड अपने नाम किया. इस अवॉर्ड सेरेमनी में टीम के सभी खिलाड़ियों के योगदान की भी तारीफ की गई है. अब टीम इंडिया 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेलते हुए नजर आएगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक के साथ होने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित शर्मा को मिला बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच अवार्ड, जश्न मनाते हुए सामने आया मजेदार वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details