नई दिल्ली: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 9 मैचों में 9 धमाकेदार जीत दर्ज कर जगह बनाई है. टीम के से शानदार प्रदर्शन में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. इस विश्व कप में टीम इंडिया के लिए लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर खूब नचाया है. उन्होंने इस विश्व कप में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है.
कुंबले को पछाड़ जडेजा ने रचा इतिहास
रविंद्र जडेजा ने विश्व कप 2023 में अब तक 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही वो भारत की ओर से विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय बन गए है. उनसे पहले नंबर 1 पर पूर्व भारतीय लेग स्पिरन अनिल कुंबले एक संस्करण में 15 विकेट लेकर मौजूद थे. जडेजा अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए एक सीजन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.