World Cup 2023: भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ ने धर्मशाला में की जमकर मौज, खुली वादियों के बीच किया ट्रेक - टीम इंडिया के कचिंग स्टाफ ने की ट्रेकिंग
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. इससे टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी अछूता नहीं रहा. धर्माशाला में न्यूजीलैंड को हराने के बाद मिले ब्रेक का फायदा उठाते हुए टीम का कोचिंग स्टाफ ने पहले ट्रेकिंग की और झरने में नहाते हुए खूब मौज की.
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी आईसीसी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी. न्यूजीलैंड ने लगातार 4 मैचों में जीत हासिल की थी और उसका विजय अभियान टीम इंडिया ने धर्मशाला में रोका था. इंडिया ने विराट कोहली की 95 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को धर्मशाला में 6 विकेट से धूल चटाई थी.
इस मैच में भारतीय टीम को हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियों और हरे-भरे पहड़ों का साथ भी मिला था. धर्मशाला का स्टेडियम बिल्कुल वर्फिले पहाड़ों के बीच बसा हुआ है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर विश्व कप 2023 में 5 मैचों मे 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर नंबर 1 टीम बनी हुई है. इस दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ धर्मशाला की सैर पर निकला, जिसका वीडियो एक्स पर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया है.
टीम इंडिया को अपना अगला मैच में 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेलना है. टीम इस मैच से पहले मिले ब्रेक का मजा पहड़ों में एन्जॉय कर उठा रहे हैं. इस दौरान टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ ने पहड़ों में ट्रेकिंग की. इस दौरान उनके साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी नजर नहीं आए. उन्होंने इस ट्रेक में हिस्सा नहीं लिया. मैक्लोडगंज के त्रियुंद में ट्रेकिंग की और पहड़ों की चोटी पर पहुंचकर कर राहुल द्रविड़ और पूरी टीम काफी खूश नजर आए. राहुल के अलावा इस ट्रेकिंग पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और अन्य सहयोगी सदस्य भी नजर आए.
इसके साथ ही पहड़ों के बीच झरने में कोचिंग स्टाफ के साथ केएल राहुल नहाते हुए नजर आए. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं हैं. राहुल इस टूर्नामेंट में शानदा फॉर्म से गुजर रहे हैं. अब उनके पास मौका होगा कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले धमाल मचा सकें.