लखनऊ : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में नजर आए और श्रीलंका के खिलाफ मैच में जहां उन्होंने छोड़ा था. वहीं, से शुरुआत करते हुए मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात शुरू कर दी. डी कॉक ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया.
लगातार दूसरे मैच में डी कॉक ने ठोका शतक
क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. और साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा है. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए उन्होंने 106 गेंद में 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी डी कॉक ने 84 गेंद में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए थे.