नई दिल्ली : विश्वकप 2023 के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच गई हैं. खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट फैंस का भी जोश सातवें आसमान पर है. 5 अक्टूबर को पहला क्रिकेट मैच गत विजेता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. 26 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में 48 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों से 9-9 मैच खेलेंगी. मुख्य मैच शुरू होने से पहले सभी टीमों का अभ्यास मैच का भी कार्यक्रम है.
29 सितंबर को अलग-अलग स्टेडियम में तीन अभ्यास मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इसी दिन दूसरा अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दिन का तीसरा अभ्यास मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. सभी मैच दिन के 12 बजे से शुरू होंगे.