कोलकाता :विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला आज ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश इस विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस में लगभग बाहर हो चुके हैं. पाकिस्तान फिलहाल 6 मैचों में 2 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. उसे द.अफ्रीका से हुए अपने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 270 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा, लेकिन काफी संघर्ष के बाद भी वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल नहीं कर सके.
वहीं. बांग्लादेश की बात करें तो, उसे पिछले शनिवार को ईडन गार्डन्स में नीदरलैंड से 87 रन की हार का सामना करना पड़ा था. नीदरलैड ने दूसरा उलटफेक करते हुए बांग्लादेश को हराया था. 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टाइगर्स गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. और, बांग्लादेश इस मैच में 42.2 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 38 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान ने 33 मैचों में जीत दर्ज की है और 5 मैच बांग्लादेश जीत पाया है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 31 मार्च 1986 को तो अंतिम 6 सितंबर 2023 को खेला गया था.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता में ईडन गार्डन्स की पिच की बात करें तो स्पिनर्स को इस पिच थोड़ा सा पर टर्न मिलता है. तेज गेंदबाजों के नई गेंद से स्विंग देखने को मिल सकती है. पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. इस स्टेडियम की सीमाएं छोटी है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है. इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 241 तो दूसरी पारी की 201 रन है.