बेंगलुरु (कर्नाटक): भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है. भारत पहली बार वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले साल 2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करने वाली है. तो वहीं, भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान 7 साल बाद भारत में खेलने वाला है. पाकिस्तान और भारत की टक्कर 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है. इस मैच का इंतजार लाखों फैंस कर रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है. इसके चलते इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. ना भारत पाकिस्तान का दौरा करता है और ना ही पाकिस्तान भारत का दौरान करता है. अब ये दोनों टीमें केवल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा कराए जाने वाले टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ती हैं. पाकिस्तान की टीम आखिरी बार शाहिद अफरीदी की कप्तानी में साल 2016 में हुए टी20 विश्व कप में खेलने के लिए भारत आई थी.
नीदरलैंड से भिड़ेगी पाकिस्तान
अब पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद विश्व कप 2023 में नजर आने वाली है. इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से नीदरलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान का आगाज करने वाली है. इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को अपने दोनों वॉर्म अप मैचों में हार मिली है. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से और फिर ऑस्ट्रेलिया ने 14 रनों से मात दी थी. अब पाकिस्तान के पास गुरुवार को नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम को हराकर विश्व कप की धमाकेदार शुरुआत करने का मौका होगा.