बेंगलुरु (कर्नाटक):पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप अभियान के लिए झटका लगा है क्योंकि यहां पहुंचने के बाद अधिकांश खिलाड़ी वायरल बुखार से प्रभावित हो गए. हालांकि, उनमें से अधिकांश अब ठीक हो गए हैं लेकिन कुछ अभी भी निगरानी में हैं.
अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से सात विकेट से हार झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम शहर पहुंची. पाकिस्तान अपना अगला मैच शुक्रवार, 20 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है और टीम पूरी ताकत वाली टीम के साथ मुकाबले में उतरने की उम्मीद करेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया मैनेजर अहसान इफ्तिखार नागी ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में कुछ खिलाड़ियों को बुखार आया था और उनमें से ज्यादातर इससे पूरी तरह उबर चुके हैं. जो खिलाड़ी ठीक होने के चरण में हैं वे टीम में बने रहेंगे और वो मेडिकल टीम की देखरेख में हैं'. अहसान को मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा कोट किया गया था.