नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आईसीसी विश्व कप 2023 में लचर प्रदर्शन के बाद अब इस्तीफों का दौर चालू हो गए है. आईसीसी विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम को विश्व कप 2023 में 5 हार का सामना करना पड़ा और वो केवल 4 मैच ही जीत पाई. पाकिस्तान की 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल से ही विदाई हो गई.
मोर्कल ने दिया गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा
अब इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वो टीम के गेंदबाजी कोच का कार्यभार नहीं संभालेंगे. मोर्कल के कोच का पद छोड़ने की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा दी गई है. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बार में जानकारी दी है. गेंदबाजी कोच के तौर पर मोर्कल टीम के साथ जून 2023 में जुड़े थे. उन्होंने टीम के साथ 6 महीने का अनुबंध साइन किया था जिसका अंत अब उन्होंने कर दिया है.