दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 PAK vs SA: मोहम्मद रिजवान ने चेन्नई में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम - मोहम्मद रिजवान ने पूरे किए 2000 वनडे रन

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 के 26वें मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के हुए इस मैच को पाकिस्तान भले ही नहीं जीत पाई लेकिन रिजवान के नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 27, 2023, 8:01 PM IST

चेन्नई: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शुक्रवार को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में बल्लेबाजी करते हुए 2000 रन की उपलब्धि हासिल की. रिजवान ने 65वीं वनडे पारी में यह उपलब्धि हासिल की जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. रिजवान ने पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में कई बेहतरीन पारी खेली है. वो इस विश्व कप में एक शतक भी लगा चुके हैं.

पाकिस्तान के 38/2 के स्कोर के बाद रिजवान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे. वह कप्तान बाबर आजम के साथ शामिल हुए और दोनों ने 48 रन की साझेदारी की. इस अनुभवी खिलाड़ी ने अब 89.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 39.72 की औसत से 2,026 रन बनाए हैं.

उन्होंने वनडे क्रिकेट में घर पर 593 रन और घर से बाहर 776 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज के नाम तटस्थ स्थानों पर 657 रन हैं. इससे पहले टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए रिजवान वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे कीपर बल्लेबाज भी बने थे.

उनके नाबाद 131 रन की मदद से पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 345 रन का लक्ष्य हासिल किया, जो वनडे में पाकिस्तान के किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी था. इस साल पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में भी रिजवान सबसे आगे हैं. उन्होंने 22 मैचों में 64.06 की शानदार औसत से 961 रन बनाए हैं.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो पाकिस्तान इश मैच में पहले खेलते हुए 46.6 ओवर में 270 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 15 ओवर में 107 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: गंभीर ने गत चैंपियन इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान, कहा- प्रतिष्ठा के लिए...

ABOUT THE AUTHOR

...view details