चेन्नई : आईसीसी विश्व कप 2023 का 26वां मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर 270 रनों पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका ने 271 रनों के लक्ष्य का पीछा 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 271 रन बनाकर कर 1 विकेट से मैच जीत लिया.
ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा. इस मैच में पाकिस्तान की टीम को एक समय पर जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत थी और साउथ अफ्रीका को 8 रन की जरूरत थी. ऐसे में पाकिस्तान पर साउथ अफ्रीका के पुछले बल्लेबाज भारी पड़े और मैच अपने नाम कर लिया. ये पाकिस्तान की लगातार विश्व कप 2023 में चौथी हार है. अब पाकिस्तान का सेमीफानल में पहुंचने का सपना लगभग खत्म हो गया है. जबकि इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम विश्व कप 2023 की नंबर 1 टीम बन गई है. उसने भारतीय टीम को नंबर 1 के स्थान से हटा दिया है.
पाकिस्तान की पारी - 270/10
पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़े. शफीक 9 रन बनाकर पवेलिय लौट गए. शफीक के बाद इमाम भी 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पारी को कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभालने की कोशिश की लेकिन रिजवान ज्यादा रन नहीं बना पाए और 31 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन बनाए.