बेंगलुरु: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेगलुरु में विश्व कप 2023 का 18वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला चला है. उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए धमाकेदार शतक ठोक दिया है. ये डेविड वॉर्नर का विश्व कप 2023 का पहला शतक है जबिक उनके वनडे करियर का 21वां शतक है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चौके-छक्कों की मैदान पर बारिश कर दी.
वॉर्नर ने जड़ा तूफानी शतक
डेविड वॉर्नर का बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ पिछले कुछ समय से आग उगल रहा है. वॉर्नर का ये पाकिस्तान के खिलाफ लागातार चौथा शतक है. इससे पहले तीन मैचों में वॉर्नर ने शतक लगाए थे. इस मैच में उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया और 163 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 131.45 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 14 चौके और 9 छक्के भी लगाए. वो ऑस्ट्रेलिया की पारी के 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. उन्हें हरिस रऊफ ने शादाब खान के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेजा.