दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी बार डेविड वॉर्नर के बल्ले ने उगली आग, खेली 163 रनों की धमाकेदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने बल्ले से धाकेदार पारी खेली है. उनका ये शतक विश्व कप 2023 के 18वें मैच में आया है. उन्होंने इस मैच में शतक जड़ पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 4 शतक ठोक दिए हैं. उन्होंने अपनी 163 रनों की पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर पिटाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 5:53 PM IST

बेंगलुरु: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेगलुरु में विश्व कप 2023 का 18वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला चला है. उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए धमाकेदार शतक ठोक दिया है. ये डेविड वॉर्नर का विश्व कप 2023 का पहला शतक है जबिक उनके वनडे करियर का 21वां शतक है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चौके-छक्कों की मैदान पर बारिश कर दी.

वॉर्नर ने जड़ा तूफानी शतक
डेविड वॉर्नर का बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ पिछले कुछ समय से आग उगल रहा है. वॉर्नर का ये पाकिस्तान के खिलाफ लागातार चौथा शतक है. इससे पहले तीन मैचों में वॉर्नर ने शतक लगाए थे. इस मैच में उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया और 163 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 131.45 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 14 चौके और 9 छक्के भी लगाए. वो ऑस्ट्रेलिया की पारी के 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. उन्हें हरिस रऊफ ने शादाब खान के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन भेजा.

डेविड वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 4 शतक

  1. सिडनी, 2017 - 130(119)
  2. एडिलेड, 2017- 179 (128)
  3. टुनटन, वर्ल्ड कप 2019 - 107 (111)
  4. बेंगलुरु, वर्ल्ड कप 2023 - 163 (124)

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के आलावा मिशेल मार्श ने भी शानदार शतकीय पारी खेली और 121 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 44.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 350 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की ओर से अब तक शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ 2-2 विकेट चटका चुके हैं. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप को एक बड़े स्कोर का पीछा करना है.

ये खबर भी पढ़ें :Lokesh Kumar: डिलीवरी एजेंट से नीदरलैंड की टीम में मारी एंट्री, अब कोचिंग के लिए फंड देगा स्विगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details