दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023 में अब तक दस लाख लोग स्टेडियम में उमड़े, बन सकता है रिकॉर्ड - world cup 2023 spectators record

Cricket World Cup 2023 में सभी मैचों में स्टेडियम में भारी भीड़ जुट रही है. शुरुआती कुछ मैचों के बाद जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा है. दर्शकों का प्यार बढ़ता गया है. आईसीसी ने जानकारी दी है कि अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम से मैच देख चुके हैं और एक नया रिकॉर्ड बनने के करीब हैं.

icc world cup 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 3:33 PM IST

अहमदाबाद : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. आए दिन कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड बन या टूट रहा है. इस वर्ल्ड कप में एक को शानदार रिकॉर्ड बनने के करीब है. लेकिन इस रिकॉर्ड को बनाने में किसी बल्लेबाज या गेंदबाज की भूमिका नहीं रहेगी. बल्कि यह रिकॉर्ड दर्शक द्वारा बनाया जायेगा.

इस विश्व कप को अब तक दस लाख से अधिक लोग स्टेडियम में देख चुके हैं और यह आईसीसी के इतिहास में स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी वाला टूर्नामेंट बनने की राह पर है.

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अभी टूर्नामेंट में छह मैच बाकी हैं और शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच में दस लाख दर्शकों का आंकड़ा छू लिया गया है.

बता दें कि टूर्नामेंट ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ अलग अलग प्लेटफॉर्म पर देखे जाने के कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिए हैं.

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, 'दस लाख से अधिक दर्शक संख्या और रिकॉर्डतोड़ दर्शकों के चलते आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने वनडे फॉर्मेट में दर्शकों की रूचि और विश्व कप की लोकप्रियता की बानगी पेश की है'. उन्होंने आगे कहा, 'नॉकआउट चरण में और रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details