दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रचिन रवींद्र ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में किया कमाल, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास - विश्व कप 2023

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेहतरीन श्रीलंका के खिलाफ खेल दिखाते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:13 PM IST

बेंगलुरु:न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 41वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के बेहतरीन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रवींद ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

रवींद्र ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 1996 में हुए वनडे विश्व कप के 7 मैचों की 7 पारियों में 523 रन बनाए थे. जबकि रचिन रवींद ने विश्व कप 2023 में 8 मैचों की 8 पारियों में अपने 523 रन पूरे कर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. अब रचिन ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 9वें मैच में 1 रन बनाते ही सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रचिन अब एक वनडे विश्व कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की लिस्ट में नंबर 6 पर आ गए है. रचिन का ये पहला विश्व कप है. उन्होंने अपने विश्व कप डेब्यू मैच पर ही इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. रचिन अब तक 3 शतक लगा चुके हैं जबकि उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

वनडे विश्व कप इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी साल मैच पारी रन
सचिन तेंदुलकर 2003 11 11 663
मैथ्यू हैडन 2007 11 10 659
रोहित शर्मा 2019 9 9 648
मार्टिन गप्टिल 2015 9 9 547
सचिन तेंदुलकर 1996 7 7 523
रचिन रवींद्र 2023 9 9 524

वनडे विश्व कप के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे ज्यादा भारतीय बल्लेबाजी शामिल हैं. सचिन लगातार 2 बार 500 से उपर र बना चुके हैं. जबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक-एक बार 500 से उपर रन बना चुके हैं. विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के दो बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है.

ये खबर भी पढ़ें :कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाया धमाल, विश्व कप 2023 का जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
Last Updated : Nov 9, 2023, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details