बेंगलुरु:न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 41वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के बेहतरीन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रवींद ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
रवींद्र ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 1996 में हुए वनडे विश्व कप के 7 मैचों की 7 पारियों में 523 रन बनाए थे. जबकि रचिन रवींद ने विश्व कप 2023 में 8 मैचों की 8 पारियों में अपने 523 रन पूरे कर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. अब रचिन ने श्रीलंका के खिलाफ अपने 9वें मैच में 1 रन बनाते ही सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रचिन अब एक वनडे विश्व कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की लिस्ट में नंबर 6 पर आ गए है. रचिन का ये पहला विश्व कप है. उन्होंने अपने विश्व कप डेब्यू मैच पर ही इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. रचिन अब तक 3 शतक लगा चुके हैं जबकि उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं.