दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को सेमीफाइनल से पहले लगा डर, भारत के साथ खेलना बताया चुनौतीपूर्ण - NZ vs SL

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के साथ सेमीफाइनल मैच खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा सेमीफाइनल टीम इंडिया के साथ होता है तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. आज श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की दहलीज पर लगभग कदम रख दिया है.

NZ vS IND
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 9, 2023, 10:59 PM IST

बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरूवार को कहा कि अगर उनकी टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में भाग्यशाली रहती है तो मेजबान भारत के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. न्यूजीलैंड ने यहां अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान और अफगानिस्तान अगर अपने अंतिम मैच में बड़ी जीत हासिल करते है तो ही न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने में बाधा हो सकती है. न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य 23.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

यह पूछने पर कि न्यूजीलैंड अंतिम चार में भारत से भिड़ने के लिए तैयार है तो विलियमसन ने कहा, ‘सेमीफाइनल में खेलना विशेष है लेकिन घरेलू टीम से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. अगर हम सेमीफाइनल में पहुंचने में भाग्यशाली रहते हैं तो इसके लिए तैयार हैं. कुछ टीमें समान अंक से समापन कर सकती हैं. यह हमारे हाथ में नहीं है। हम दो दिन आराम करेंगे, नहीं पता कि क्या होगा’.

अफगानिस्तान को नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका को 400 से ज्यादा रन से हराना होगा जबकि पाकिस्तान को शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से मात देनी होगी. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन देकर तीन विकेट झटके और ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कुछ सफलतायें हासिल करना शानदार रहा. इस मैच में जीतना हमारे लिए जरूरी था. खुश हैं कि नतीजा हमारे हक में रहा. दुनिया के इस हिस्से में गेंदबाजी की शुरूआत करना चुनौतीपूर्ण है. यहां सबसे बड़ी चुनौती, अलग परिस्थितियां होती है. सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत से भिड़ने के बारे में इस हम पूरी तकह तैयार हैं.’

ये खबर भी पढ़ें :श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचा न्यूजीलैंड, जनिए किन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details