दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 NZ vs NED: नीदरलैंड को जीत के लिए न्यूजीलैंड से मिला 323 रनों का लक्ष्य, यंग और लैथम ने जड़े शानदार अर्धशतक - Rajiv Gandhi International Cricket Stadium

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का छठा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की और नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 50 ओर में 323 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए.

NZ vs NED
न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 6:10 PM IST

हैदराबाद : न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का छठा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए हैं. नीदरलैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए अब न्यूजीलैंड की मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के आगे 50 ओर में 323 रन बनाने होंगे.

न्यूजीलैंड की पारी - 322/7
न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग आए. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 67 रन जोड़े. न्यूजीलैंड को पहला झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा. कॉनवे 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बनाकर रूलोफ वैन डेर मेरवे का शिकार बने. न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट विल यंग के रूप में 144 के स्कोर पर गिरा. यंग 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उन्हें पॉल वैन मीकेरेन ने डग आउट भेजा.

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका रचिन रवींद्र के तौर पर लगा. रवींद्र 51 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर रूलोफ वैन डेर मेरवे की गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हुए. इसके बाद डेरिल मिशेल 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 48 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल को पॉल वैन मीकेरेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. मिशेल के आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स 4 रन और मार्क चैपमैन 5 रन बनाकर पवेलियन गए.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लैथम ने भी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 46 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 53 रनों की पारी खेली. लैथम की पारी को आर्यन दत्त ने खत्म किया. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 36 रनों की नाबाद पारी खेली. मैट हेनरी भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे. नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023: ईशान किशन की एक गलती से कैसे टूटा इस दिग्गज तेज गेंदबाज का बेहतरीन रिकॉर्ड, जानिए कौन बना नंबर 1
Last Updated : Oct 9, 2023, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details