नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल जा रहे मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है. इस मैच में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 10 ओवर में 115 रन लुटाकर वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को पीछे छोड़ ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बास डी लीडे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में बास डी लीडे ने 60 गेंदों में 115 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. ये वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बास डी लीडे की जमकर पिटाई करते हुए 399 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड को जीत के लिए दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 40 गेंदों में ग्लेन मैक्सवेल ने शतक ठोक बास डी लीडे के फीगर्स और ज्यादा खराब कर दिए.