world cup 2023 NED vs SA : वर्ल्ड कप के इतिहास में नीदरलैंड की तीसरी जीत, बड़ा उलटफेर कर साउथ अफ्रीका को रौंदा - Paul van Meekeren
नीदरलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर किया है. नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. नीदरलैंड की वर्ल्ड कप में यह मात्र तीसरी जीत है.
धर्मशाला : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा बड़ा उलटफेर हुआ है. एसपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से रौंदकर सभी को चौंका दिया. नीदरलैंड द्वारा दिए गए 43 ओवर में 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन के स्कोर सिमट गई और 38 रनों से मैच हार गई. इस तरह नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका पर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की. मैच में नीदरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका की टीम पर खेल के हर विभाग में इक्कीस साबित हुई.
वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की तीसरी जीत क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में नीदरलैंड की यह मात्र तीसरी जीत है, जो उसे 16 साल बाद नसीब हुई है. नीदरलैंड ने अब तक विश्व कप के कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 3 में जीत हासिल हुई है. नीदरलैंड के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उसने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराया है. इससे पहले नीदरलैंड ने 2007 में स्कॉटलैंड और 2003 में नामीबिया को हराया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड की यह पहली जीत है.
नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 246 रनों का लक्ष्य
बारिश से प्रभावित मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का स्कोर बनाया. नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने भी 29 रनों का योदगान दिया. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर्यन दत्त 9 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर नीदरलैंड का स्कोर 43 ओवर में 245 रन कर दिया. इस तरह नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 43 ओवर में 246 रनों का लक्ष्य दिया.
साउथ अफ्रीका की पारी के स्कोर पर सिमटी
नीदरलैंड द्वारा दिए गए 246 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. साउथ अफ्रीका की आधी टीम तो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. वहीं नीदरलैंड की ओर से लोगान वैन बीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे और बेस डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. कॉलिन एकरमैन को भी 1 सफलता हाथ लगी.