Cricket World Cup 2023 : ओपनिंग मैच में आधे से ज्यादा स्टेडियम खाली, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच को देखने नहीं पहुंचे दर्शक - ICC world cup 2023
2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट टीमें गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
अहमदाबाद: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप आज से शुरू हो गया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच दोपहर 2.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुका है. हालांकि पहले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह कम दिख रहा है. 1 लाख से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में क्रिकेट प्रशंसकों की हाजरी कम देखने को मिल रही है.
आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले साल की चैंपियन इंग्लैंड बनाम रनर-अप न्यूजीलैंड का मुकाबला है. 1 लाख 10 हजार की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान दर्शकों की बहुत कम उपस्थिति दर्ज की गई है, पूरे स्टेडियम खाली नजर आ रहा है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला मैच दोपहर 2.30 बजे हो चुका है. फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में रहने वाले एनआरआई गुजरातियों समेत अन्य राज्यों के क्रिकेट प्रशंसक आज का मैच देखने आए हैं.अहमदाबाद समेत राज्य भर के क्रिकेट प्रशंसक भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं.
खाली पड़ा नरेंद्र मोदी स्टेडियम
आज से शुरू हो रहे ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए दुनिया की 9 क्रिकेट टीमें भारत में हैं. अहमदाबाद की गर्मी इंग्लिश और कीवी खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकती है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण आज के शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इंग्लैड बनाम न्यूजीलैंड मैच में नहीं पहुंचे ज्यादा दर्शक