मुंबई :इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से गदर मचा दिया है. सिराज के मियां मैजिक के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 बनाए हैं. श्रीलंका की टीम भारत से मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह लड़खड़ा गई है.
पहली ही गेंद पर गिरा पहला विकेट
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने की थी. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसांका को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज श्रीलंका की पारी की दूसरा ओवर लेकर आए और उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया.