दिल्ली

delhi

मोहम्मद शमी ने 2 भारतीय दिग्गजों को पछाड़ किया कमाल, अब स्टार्क को पीछे छोड़ने की है तैयारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 5:49 PM IST

मोहम्मद शमी ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की है. उन्होंने 3 मैचों में दमदार गेंदबाजी करते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी है. इसके साथ ही वो आए दिन कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ते हुए जा रहे हैं.

Mohammed Shami
मोहम्मद शमी

नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों शानदार फॉर्मे से गुजर रहे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 में अपनी गेंदों से विरोधियों को खूब पस्त किया है. वो अब तक विश्व कप 2023 के 3 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. शमी अब तक वनडे विश्व कप में 14 मैचों 45 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार अपने नाम फाइव विकेट हॉल भी दर्ज कराया है.

इसके साथ ही मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. शमी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 गेंदबाज बन हुए हैं. अब मोहम्मद शमी स्टार्क को पीछे छोड़ने की तैयारी में लग गए हैं.

नंबर 1 पर पहुंचे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट हासिल करते ही वनडे विश्व कप इतिहास का अपना तीसरा फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. मिचेल स्टार्क के नाम वनडे विश्व कप में 3 फाइव विकेट हॉल दर्ज थे. अब शमी 3 फाइव विकेट हॉल लेकर उनके साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 पर मौजूद हैं.

वनडे विश्व कप इतिहास में मोहम्मद शमी ने कब-कब लिए 5 विकेट

  1. 2019 विश्व कप - 5/69 (इंग्लैंड), स्थान - बर्मिंघम
  2. 2023 विश्व कप - 5/54 (न्यूजीलैंड), स्थान - धर्मशाला
  3. 2023 विश्व कप - 5/18 (श्रीलंका), स्थान - मुंबई

वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. मोहम्मद शमी - 3
  2. मिचेल स्टार्क - 3
  3. शाहीन अफरीदी - 2
  4. मुस्तफिजुर रहमान - 2
  5. शाहीद अफरीदी - 2

मोहम्मद शमी ने अपना पहला मैच हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर टीम से बाहर हो जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए. इसके बाद मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल कर अपना इस विश्व कप 2023 का दूसरा फाइव विकेट हॉल हासिल किया. इसके अलावा शमी इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भी 4 विकेट चटाका चुके हैं.

शमी निकले हरभजन और श्रीनाथ से आगे
इसके साथ ही वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 4 फाइव विकेट हॉल दर्ज हो गए हैं. शमी ने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा चार बार फाइव विकेट हॉल लिया है. इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह और श्रीनाथ को भी पीछे छोड़ दिया है. हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ 3-3 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें :कोलकाता पहुंचने से पहले फैन ने हिटमैन से पूछा सवाल, 'वर्ल्ड कप अपना है' पर जनिए क्या था रोहित शर्मा का जवाब
Last Updated : Nov 3, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details