हैदराबाद :भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा की यह कहने के लिए कड़ी आलोचना की कि भारत को अलग-अलग गेंदें दी जा रही हैं जो अधिक स्विंग करती हैं. शमी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनका मजाक उड़ाया.
शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदी में लिखा, 'शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर कभी तो दूसरे की सक्सेस को एन्जॉय करो यार आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं है और आप प्लेयर ही थे ना. वसीम भाई ने समझाया था फिर भी. हाहाहाहाहाहाहाहा (हंसते हुए इमोजी) अपने खिलाड़ी अपने वसीम अकरम पर याकिन नहीं आपको (इमोजी). अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब आप तो जस्ट लाइक ए वाव'.
गौरतलब है कि रजा के यह दावा करने के तुरंत बाद पूरी दुनिया ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था, जिसमें उनके हमवतन वसीम अकरम, शोएब मलिक और मोइन खान भी शामिल थे. अकरम ने यहां तक कहा कि वह भी रजा की तरह मजे कर रहे हैं और उन्होंने रजा से अपील की कि वह उन्हें पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदा न करें.