मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में रचेंगे इतिहास, पाकिस्तान और श्रीलंका के इन 2 दिग्गजों को दे सकते हैं मात
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच में इतिहास रच सकते हैं. वो अपनी धारधार गेंदों से विकेट चटककर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं.
नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आईसीसी विश्व कप 2023 में तहलका मचा दिया है. शमी ने 6 मैचों की 6 पारियों में 23 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस विश्व कप में उन्होंने तीन बार 5 विकेट लिए हैं जबकि एक बार वो 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान शमी का इकोनमी 5.01 का रहा है. उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट 57 रन देकर रहा है.
मोहम्मद शमी के पास इतिहास रचने का मौका मोहम्मद शमी भारत की ओर से विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक कुल 54 विकेट हासिल की है. उनके बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज जहीर खान हैं, जिन्होंने 23 पारियों में 44 विकेट हासिल किए हैं. अब शमी के पास इस विश्व कप में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. उनके पास वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी की सूची में चौथे नंबर पर आने का मौका होगा.
मोहम्मद शमी ने अब तक 17 पारियो में 54 विकेट हासिल किए हैं. विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में पाकिस्तान के वसीम अकरम 36 पारियों में 55 विकेट लेकर पांचवे नंबर पर मौजूद है. उनसे पहले श्रीलंका के लथिस मलिंगा 28 पारियों में 56 विकेट लेकर चौथे स्थान पर बने हुए हैं. शमी अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले फाइनल मैच में 3 विकेट लेते हैं तो वो इस दोनों दिग्गज गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे. ऐसे करते ही वो विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे.
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में ऑस्टेलिया के ग्लेन मैकग्रा 39 पारियों में 71 विकेट लेकर नंबर 1 पर मौजूद है. तो वहीं नंबर 2 पर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन बने हुए हैं. उनके नाम 39 पारियों में 68 विकेट हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क बने हुए हैं. वो अब तक 27 पारियों में 62 विकेट ले चुके हैं. स्टार्क से आगे निकला मोहम्मद शमी के लिए इस विश्व कप में तो काफी मुश्किल हो सकता है लेकिन क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है.