World Cup 2023 में अपनी गेंदों से कहर ढाह रहे मोहम्मद शमी मुंबई में बन सकते हैं वनडे विश्व कप इतिहास के नंबर 1 गेंदबाज - Javagal Srinath
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 में अपनी गेंद से धमाल मचा दिया है. शमी ने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर इंग्लैंड के खिलाफ विकेट्स चटकाकर वनडे विश्व कप के नंबर 1 गेंदबाज बनने के ताज पर अपना दावा ठोक दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अब तक 2 मैच खेले हैं और अपने नाम 9 विकेट दर्ज कर लिए हैं. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में 5 विकेट चटकाए थे जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए.
विश्व कप में शमी का धमाकेदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने अब तक वनडे विश्व कप के इतिहास में कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान वो 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनका इकोनमी 4.97 का रहा है और औसत 14.07 का रहा है. शमी विश्व कप में अब तक 2 बार 5-5 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबिक उन्होंने 2 बार ही 4-4 विकेट अपने नाम कीं हैं.
इन धमाकेदार आंकड़ों के साथ मोहम्मद शमी भारत की ओर से वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन हुए हैं. उन्होंने पहले मैच में न्यजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हासिल कर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ नंबर 3 गेंदबाज का स्थान हासिल किया था. अब मोहम्मद शमी के पास श्रीलंका के खिलाफ मौका होगा कि वो 5 विकेट अपने नाम कर भारत की ओर से वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाए.
नंबर 1 गेंदबाज बनने का शमी के पास होगा मौका
भारत की ओर से अब तक वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने लीं हैं. जहीर के नाम 23 पारियों में 44 विकेट और श्रीनाथ के नाम 33 पारियों में 44 विकेट हैं. शमी अभी तक 13 पारियों में 40 विकेट ले चुके हैं. अब वो 4 विकेट लेते ही इन दोनों गेंदबाजों की बराबरी कर लेंगे तो वहीं 5 विकेट लेते ही भारत की ओर से वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे.