दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को पुणे में अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इंडिया के उपकप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनका स्कैन हुआ. इसके बाद वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Oct 20, 2023, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम के उप कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंड रहार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हार्दिक के टीम से बाहर होने को भारतीय टीम के लिए सही नहीं बताया है. हेडन की माने तो हार्दिक के टीम में ना होने से भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन संतुलित नहीं नजर आ रहा है. हार्दिक चोट के बाद अब कब तक ठीक होकर टीम में वापस लौटेंगे इसके लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं.

गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने बाएं टखने में चोट लगने के बाद हार्दिक पांड्या को रविवार को धर्मशाला में एचपीसीए में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में भारत के अगले मैच से बाहर कर दिया गया है. हार्दिक को चोट लगने के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया था. इसके बाद भी उनकी हालत ठीक नहीं हुई और वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे.

हार्दिक के बारे में हेडन ने कहा है कि, 'हार्दिक इस समय एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और जब आप उनके प्रदर्शन के इतिहास के बारे में सोचते हैं, तो जब भी वह किसी टीम के लिए नहीं खेलते हैं तो संतुलन का मुद्दा हमेशा बना रहता है. वह टीम को बेहतरीन स्थिरता प्रदान करते हैं'. मेजबान भारत मौजूदा विश्व कप में अभी भी अजेय रहने वाली दो टीमों में से एक है. दो बार की चैंपियन का अगला मुकाबला टेबल-टॉपर्स न्यूजीलैंड से होगा, जो प्रतियोगिता में एकमात्र अन्य अजेय टीम है और नेट रन रेट पर भारत से आगे है.

ये खबर भी पढ़ें :World Cup 2023 : भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details