हैदराबाद : इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और मैनेजर लालचंद राजपूत ने 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले विश्व कप 2023 को लेकर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. उन्होंने टीम इंडिया के विश्व कप जीतने के चांस को लेकर भी बात की है. बता दें कि लालचंद राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेले गए 2007 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया में प्रबंधक की भूमिका निभाई थी. उनका मनना है कि टीम इंडिया को विश्व कप जीतना और जीतना ही चाहिए.
नंबर 8 पर दें इस खिलाड़ी को मौका
लालचंद राजपूत ने कहा कि, 'भारतीय टीम अगर तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेले तो उसे प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उतरना चाहिए. मैं जानता हूं कि टीम प्रबंधन नंबर 8 पर बल्लेबाजी चाहता है इसलिए ऐसे गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहता है जो गेंदबाजी के साथ-साथ नंबर 8 पर बल्लेबाजी भी कर सके. लेकिन आपके पास पहले से ही हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा के रूप में नंबर 7 तक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. ऐसे में अगर टीम को 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है तो वो नंबर 8 पर अश्विन को खिला सकते हैं इससे उनकी बल्लेबाजी भी मजबूत नजर आएंगी'.
एशिया कप जैसी दिखनी चाहिए भूख
लालचंद राजपूत ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है इंडिया को विश्व कप 2023 जीतना ही चाहिए. इस टीम ने पिछलें कुछ समय में जैसा प्रदर्शन किया है उस हिसाब से टीम को विश्व कप जरूर जीतना चाहिए. एशिया कप के फाइनल में जिस प्रकार टीम ने जीत हासिल की और श्रीलंका को केवल ढाई घंटे में धूल चटा दी. यहीं भूख टीम में विश्व कप जीतने के लिए दिखनी चाहिए'.