दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023: कुलदीप यादव ने बटलर और बाबर को दिखाए दिन में तारे, देखिए जादूई गेंद से कैसे ढाया कहर - बाबार आजम

इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादवा आईसीसी विश्व कप 2023 के सभी मैचों में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक जादूई गेंद डाल सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है. कुलदीप ने जादूई गेंद डाल बटलर को चारो खाने चित्त कर दिया.

Kuldeep, Butler and Babar
कुलदीप, बटलर और बाबर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन लगातार कर रही है. भारत की जीत का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुआ था और अब तक इंग्लैंड तक पहुंच चुका है. भारत ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजूबत मानी जाने वाली टीमों को धूल चटाई है. भारतीय टीम अपने घर में खेल रही है और यहां की विकेट्स स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मुख्य स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं.

विश्व कप में कुलदीप मचा रहे हैं धमाल
कुलदीप यादव ने अब तक विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और हर भारत को अहम मौकों पर सफलता दिलाई है. कुलदीप अब तक 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अब तक 58 ओवर गेंदबाजी करते हुए 348 गेंदें डाली है. इस दौरन उन्होंने 261 रन दिए हैं वो इस विश्व कप में टीम इंडिया का प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1 ऐसी गेंदें डालीं है जिसकी तारीफें हर कोई कर रहा है.

कुलदीप यादव की जादूई गेंद
कुलदीप की इस गेंद को क्रिकेट जगत के दिग्गज दो बॉल ऑफ द सेंचुरी का खिताब तक दे रहे हैं. कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जोस बटलर को ऑफ स्ंटप के काफी बाहरे एक गेंद डाली जिसने एकदम से कांटा बदलकर बटलर का लेग स्टंप तोड़ दिया और गिल्लियां हवा में बिखेर दीं. कुलदीप यादव ने ऐसी ही एक गेंद एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम करो डाली थी जिस पर वो चारों खाने चित्त हो गए थे. बटलर और बाबर को कुलदीप ने जिन गेंदों पर आउट किया है वो दोनों गेंदें लगभग एक जैसी हैं.

ये खबर भी पढ़ें :Wasim Jaffer on Michael Vaughan: जाफर ने ली माइकल वॉन की चुटकी, कहा इंग्लैंड अभी क्वालीफाई कर सकता है लेकिन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details