दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup Top 5 Bowlers : जानिए कौन हैं विश्व कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

क्रिकेट का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है क्योंकि आईसीसी विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं. विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में हो रहा है. 46 दिनों तक चलने वाले इस महाआयोजन में 48 मैच होंगे, आइए इससे पहले आज हम आपको विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं..

top 5 boller in world cup history
मिचेल स्टार्क

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 2:15 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 में मात्र चार दिन बचे हैं. क्रिकेट फैंस के साथ खिलाड़ियों का भी जुनून सातवें आसमान पर है. विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है, क्रिकेट में हमेशा बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. कभी कभी तो हमें क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच लड़ाई भी देखने को मिलती है. आज हम आपको क्रिकेट के महाकुंभ, विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताते है.

क्रिकेट विश्व कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाज

  1. ग्लेन मैकग्रा
    विश्व कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का है. मैकग्रा ने 1996 से 2007 के बीच 39 विश्व कप मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने अब तक विश्व कप में सबसे 71 ज्यादा विकेट लिए है. मैकग्रा ने 3.96 की इकोनॉमी से 325.5 ओवर में 1292 रन दिए हैं, जिसमें 42 मेडन ओवर हैं. विश्व कप में मैकग्रा ने दो बार 5 विकेट हॉल किया है. मैकग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट है.
    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा
  2. मुथैया मुरलीधरन
    श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन विश्व कप के टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर है. मुरलीधरन ने विश्व कप में 40 मैचों में भाग लिया जिनमें उन्हें 39 मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला है. मुरलीधरन ने 343.3 ओवर में 3.88 की औसत से 1335 रन दिए हैं. जिसमें उन्होंने 68 विकेट हासिल किए हैं. विश्व कप मैचों में मुरलीधर ने 15 मेडन ओवर फेंके है. विश्व कप में उनका 19 रन देकर 4 विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
    श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन
  3. लसिथ मलिंगा
    विश्व कप के इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में तीसरा नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का है, लसिथ मलिंगा ने 2007 से 2019 तक 29 विश्व कप मैचों में भाग लिया है, जिनमें उन्हें 28 मैचों में ही गेंदबाजी करने का मौका मिला. लसिथ मलिंगा ने विश्व कप में 56 विकेट लिए है. मलिंगा ने 232.2 ओवरों में 5.51 की इकोनॉमी से 1281 रन दिए है. जिसमें उन्होंने 11 ओवर मेडन फेंके है. लसिथ मलिंगा ने एक बार 5 विकेट हॉल किया है. 38 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
    श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा
  4. वसीम अकरम
    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम विश्व कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजों में चौथे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 1987 से 2003 तक विश्व कप क्रिकेट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 38 मैचों में खेले जिसमें उनको 36 मैचों में ही गेंदबाजी करने का मौका मिला. अकरम ने 324.3 ओवरों में 4.04 की इकोनॉमी से 1311 रन देकर 55 विकेट हासिल किए है. वसीम अकरम ने विश्व कप में 1 बार 5 विकेट हॉल भी किया है. वसीम अकरम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट है.
    पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम
  5. मिचेल स्टार्क
    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम विश्व कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर है. मिचेल स्टार्क ने अब तक 2015 और 2019 दो विश्वकप में ही हिस्सा लिया है. और वह विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है. मिचेल स्टार्क ने 18 मैचों में 49 विकेट हासिल किए है. उन्होंने 156.1 ओवरों में 4.64 की इकोनॉमी से 726 रन दिए है. जिसमें मेडन ओवर शामिल है. मिचेल स्टार्क ने 3 बार 5 विकेट हॉल किया है. 28 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मिचेल स्टार्क 2023 विश्व कप का हिस्सा है इसलिए स्टार्क टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर भी आ सकते है.
    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क
नई दिल्ली :World Cup 2023 से पहले जानिए टीम इंडिया की क्या है ताकत और कमजोरी, किन खिलाड़ियों का धमाल मचाना है जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details