पुणे: आईसीसी विश्व कप 2023 के 17वें मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में धमाकेार जंग देखने को मिल रही है. इस मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक शानदार कैच पकड़कर तहलका मचा दिया है. राहुल ने हवा में चीते की तरह छलांग लाकर कैच पकड़ा. ये कैच काफी मुश्किल था जिसे राहुल ने आसान बना दिया.
Watch Video: केएल राहुल ने चीते जैसी छलांग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देख उड़ जाएंगे आपके होश - Mehndi Hasan Miraj
आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17वां लीग मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में जंग जारी है. इस मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर हल्ला मचा दिया है.
Published : Oct 19, 2023, 4:24 PM IST
राहुल के हैरतअंगेज कैच ने मचाया मैदान पर हल्ला
मोहम्मद सिराज बांग्लादेश की पारी का 25वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने सिराज की गेंद को लेग ग्लांस किया और गेंद तेजी से बांउंड़ी की ओर निकल रही थी कि तभी केएल राहुल किसी आंधी की तरह गेंद पर टूट पड़े और हवा में उछलते हुए उन्होंने गेंद को अपने दस्तानों में दबोच लिया. राहुल दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और उन्होंने ये हैरतअंगेज कैच अपनी बाईं ओर पकड़ा. राहुल का ये कैच देखकर मैदान पर हल्ला मच गया और फैंस भी इसका मजा लेते हुए नजर आए.
आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17वां लीग मैच खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में अपने सभी मैचों में जीत हासिल कर भारत प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को करारी शिकस्त देने वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है. लेकिन भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम बांग्लादेश के कहीं आगे है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 5 वनडे मैचों में से 3 में भारत को हार का सामना पड़ा है.